इतना तो हो ही गया कि नौ दस प्राणियों की जान बच गई। वे सब तो आशीर्वाद देंगे’- मोती के इस कथन के आलोक में उसकी विशेषताएँ बताइए।


मोती के इस कथन से उसकी निम्नलिखित विशेषताएँ उभर कर सामने आती हैं –

(क) वह आशावादी है क्योंकि उसे अभी भी यह विश्वास है कि वह इस कैद से मुक्त हो सकता है।


(ख) वह स्वार्थी नहीं है। वह खुद से पहले कांजीहौस में बंद जानवरों की जान बचाता है।


(ग) मोती स्वभाव से उग्र ज़रूर है, पर दयालू एवं साहसी भी है।


(घ) मोती सच्चा मित्र है। वह मुसीबत के समय हीरा का साथ नहीं छोड़ता है।


15
1